Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 23:49

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी को उसके प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला। मोदी भी बैठक में शामिल हुए।
राजनाथ सिंह ने कहा, `भाजपा को लोगों का समर्थन उसके मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशियों और हमारे प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी के कारण मिला है।` यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली में पूर्ण बहुमत पाने में विफल रहने का कारण मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी की घोषणा में हुई देरी रही है, राजनाथ जवाब टाल गए। उन्होंने कहा कि हम उचित समय पर फैसला लेते हैं और दिल्ली में भी..यह हमारी रणनीति का हिस्सा थी।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चुनाव में सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और राजीव प्रताप रूड़ी पर्यवेक्षक रहेंगे। अरुण जेटली और कप्तान सिंह सोलंकी राजस्थान में जबकि नितिन गडकरी और थावरचंद गहलोत दिल्ली में और एम. वेंकैया नायडू, जेपी नड्डा एवं धर्मेद्र प्रधान छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 23:49