बीजेपी वापस नहीं लेगी यूएस राजनयिक को दिया न्यौता

बीजेपी वापस नहीं लेगी यूएस राजनयिक को दिया न्यौता

मुंबई : भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ किये गये व्यवहार से उत्पन्न रोष के बाद रविवार को महानगर में होने जा रही नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए अमेरिकी महावाणिज्य दूत को दिये गये न्यौते को वापस नहीं लेगी। हालांकि पार्टी देवयानी के साथ किये गये व्यवहार को ‘अस्वीकार्य’ करार दे चुकी है।

भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि हम न्यौता देने के बाद उसे वापस नहीं लेते। लेकिन हम निश्चिंत हैं कि अमेरिका रुख उपयुक्त नहीं है। हम अपने अतिथियों का सदा सम्मान करते हैं लेकिन हम राष्ट्रीय गौरव एवं राष्ट्रीय ताकत के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे। बहरहाल, वह इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हैं कि दोनों देशों के बीच इस प्रकरण को लेकर आयी खटास के बाद क्या अमेरिकी राजनयिक रैली में भाग लेंगे। इस बारे में पूछने पर रूड़ी ने कहा कि हम इससे अवगत नहीं हैं। भाजपा ने मुंबई में विभिन्न देशों के राजनयिकों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि सभी को निमंत्रण भेजा गया है। लेकिन देवयानी के साथ जो घटना हुई है, अमेरिका में उनका अपमान अस्वीकार्य है। रूडी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में उनके समकक्ष अरूण जेटली ने इसका विरोध किया है। अमेरिका का रवैया और भारत के प्रति उसका व्यवहार भाजपा को पूरी तरह से अस्वीकार्य है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह रैली में भाग लेंगे लेकिन पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी इसमें भाग नहीं लेंगे। भाजपा के सहयोगी शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे भी रैली में भाग नहीं लेंगे क्योंकि यह भाजपा की रैली है, राजग की नहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 20:35

comments powered by Disqus