Last Updated: Friday, December 20, 2013, 20:35
भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ किये गये व्यवहार से उत्पन्न रोष के बाद रविवार को महानगर में होने जा रही नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए अमेरिकी महावाणिज्य दूत को दिये गये न्यौते को वापस नहीं लेगी। हालांकि पार्टी देवयानी के साथ किये गये व्यवहार को ‘अस्वीकार्य’ करार दे चुकी है।