मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम को कैबिनेट की बैठक

मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम को कैबिनेट की बैठक

नई दिल्ली : सड़क दुर्घटना में मारे गए ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए केन्द्रीय मंतिमंडल की आज शाम 4 बजे बैठक होगी।

मुंडे के सम्मान में दिल्ली, राज्यों की राजधानियों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने का सरकार पहले ही निर्णय कर चुकी है।

भाजपा के इस वरिष्ठ नेता का आज सुबह सड़क दुर्घटना के बाद संभवत: सदमे और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

इस लोकसभा चुनाव के बाद मुंडे पहली बार केन्द्रीय मंत्री बने थे। वह आज सुबह हवाईअड्डा जा रहे थे कि यहां पृथ्वीराज रोड-तुगलक रोड चौराहे पर एक अन्य वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 12:53

comments powered by Disqus