Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 03:14
हिंदी फिल्म जगत बॉलीवुड को जिंदगी जीने का नया सलीका सिखाने वाले सदाबहार अभिनेता देवानंद के चले जाने के गम में ना सिर्फ बॉलीबुड डूबा है बल्कि पूरा देश शोक में डूबा है और सभी की जुबान पर यही शिकवा है कि देव साहब के साथ एक युग का अंत हो गया।