भारत ने अमेरिका से कहा- राजनयिक देवयानी के खिलाफ केस वापस हो

भारत ने अमेरिका से कहा- राजनयिक देवयानी के खिलाफ केस वापस हो

भारत ने अमेरिका से कहा- राजनयिक देवयानी के खिलाफ केस वापस होनई दिल्ली : भारत ने आज कहा कि न्यूयॉर्क में वीजा फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार की गई उसकी राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ मामला नहीं चलाया जाना चाहिए और अमेरिकी अधिकारियों को मामला वापस लेना चाहिए । विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कल रात उन्हें अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने फोन किया था, लेकिन उस समय वह उपलब्ध नहीं थे ।

उन्होंने कहा कि जब केरी ने फोन किया तो मैं उस समय उपलब्ध नहीं था । हम फोन के लिए आज शाम समय तय करने की कोशिश कर रहे हैं । केरी फिलीपीन में हैं और वहां समय का काफी अंतर है ।

इस बात पर दृढ़ रहते हुए कि मामला नहीं चलाया जाना चाहिए और इसे वापस लिया जाना चाहिए, खुर्शीद ने कहा, ‘राजनयिक के मामले में जो कुछ हुआ, मैंने उसका ब्यौरा मांगा है ।’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे रिश्तों में काफी गहराई है, यह कोई अपरिवर्तनीय मामला नहीं है और हमें समझदारी से निपटना होगा ।’

1999 बैच की आईएफएस अधिकारी देवयानी को 12 दिसंबर को वीजा फर्जीवाड़े के आरोपों में अमेरिका में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थीं । अदालत में उनके द्वारा खुद को निर्दोष बताए जाने के बाद उन्हें 2,50,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था ।

देवयानी के साथ अमानवीय व्यवहार पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा आयात मंजूरी रोके जाने सहित अमेरिकी राजनयिकों और उनके परिवारों को मिले विशेष अधिकारों को कम करने के लिए कई कदम उठाए थे ।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल कहा था कि अमेरिका में भारतीय राजनयिक से जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह ‘निन्दनीय’ है । देवयानी को अब पूर्ण राजनयिक अधिकार प्रदान करने के लिए भारत ने उनका तबादला संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन में कर दिया है । (एजेंसी)


First Published: Thursday, December 19, 2013, 14:28

comments powered by Disqus