Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 12:18
अमेरिका ने भारत के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की नौकरानी के वीजा आवेदन में दी गई वेतन की जानकारी को गलत समझ लिया था। दावे को खारिज करते हुए अमेरिका ने जोर देकर कहा कि इस मामले में कोई भी ‘गड़बड़’ नहीं हुई है और देवयानी के खिलाफ मामले का मजबूत आधार है।