अगस्ता घोटाला केस में ब्रिगेडियर के खिलाफ मुकदमा

अगस्ता घोटाला केस में ब्रिगेडियर के खिलाफ मुकदमा

नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा घोटाला से जुड़े एक प्रकरण में सीबीआई ने सैन्य उड्डयन कोर के लिए काम कर रहे एक बिग्रेडियर के खिलाफ हेलिकॉप्टर के परीक्षण उड़ान रिकॉर्ड में कथित तौर पर हेर-फेर करने के लिए आज एक मामला दर्ज किया।

सीबीआई ने ब्रिगेडियर वीएस सैनी और सेना व रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जब एजेंसी को इतालवी पुलिस से नए दस्तावेज मिले। सैनी के खिलाफ आधिकारिक पद के दुरपयोग समेत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं और जालसाजी समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीबीआई के अनुसार ब्रिगेडियर सैनी उस दल का हिस्सा थे जो लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर में प्रतिस्पर्धी हेलिकॉप्टरों का
परीक्षण कर रहा था। सैन्य उड्डयन अपने पुराने पड़ रहे चीता और चेतक बेड़े की जगह 197 हेलिकॉप्टरों को खरीदने की
सोच रहा था। चीता और चेतक हेलिकॉप्टर सियाचिन, लद्दाख, उत्तर कश्मीर और पूर्वोत्तर में अग्रिम और उंचाई वाले क्षेत्रों
में टोह और हताहतों को निकालने के अभियान में लगाए जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 21:50

comments powered by Disqus