Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 21:50
अगस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाला से जुड़े एक प्रकरण में सीबीआई ने सैन्य उड्डयन कोर के लिए काम कर रहे एक बिग्रेडियर के खिलाफ हेलिकॉप्टर के परीक्षण उड़ान रिकॉर्ड में कथित तौर पर हेर-फेर करने के लिए आज एक मामला दर्ज किया।