Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 16:12
चेन्नई : तमिलनाडु के राजनीतिक दलों की ओर से केंद्र पर कोलंबो में होने वाली चोगम की बैठक का बहिष्कार करने का दबाव बढ़ाने जाने के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात की और कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।
द्रमुक सुप्रीमो से मुलाकात के बाद चिदंबरम ने संवाददाताओं से बातचीत में इन खबरों को गलत बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस विषय पर चर्चा की जा रही है और अभी अंतिम निर्णय किया जाना बाकी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 16:12