Last Updated: Friday, October 11, 2013, 19:15
नई दिल्ली: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को आशा जाहिर की कि निजी कंपनियों को कोयला ब्लॉक नीलामी दिसंबर तक शुरू होगी।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित क्लीन कोल इंडिया शिखर सम्मेलन से अलग जायसवाल ने कहा कि हमें आशा है कि यह (कोयला ब्लॉक नीलामी) दिसंबर में शुरू होगी। जायसवाल ने स्पष्ट किया कि नीलामी प्रक्रिया में समय लग रहा है, क्योंकि मंत्रालय निजी कंपनियों को ब्लॉक नीलामी की छानबीन करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि सबकुछ तैयार है। हम चाहते हैं कि कोयला ब्लॉकों की छानबीन की जाए, इस कारण इसमें समय लग रहा है।
मंत्रिमंडल ने पिछले महीने कोयला ब्लॉकों की नीलामी की पद्धति को मंजूरी दी थी, जिसमें अग्रिम और उत्पादन संबंधित भुगतान उपलब्ध कराना और कोयला विक्रय मूल्य का बेंचमार्क निर्धारित करना शामिल है। इसके अलावा निविदाकर्ताओं को काम के एक न्यूनतम कार्यक्रम पर सहमत भी होना होगा।
इसके पहले सरकार ने केंद्रीय और राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को 14 कोयला ब्लॉक आवंटित किए थे। इसमें चार कोयला ब्लॉक एनटीपीसी को आवंटित किए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 11, 2013, 19:15