Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 09:31
कोयला ब्लॉक से संबद्ध अंतर-मंत्रालयी समूह (IGM) 61 कोयला ब्लाकों की बैंक गारंटी के मुद्दे की आज समीक्षा करेगा। ये कोयला उत्खनन क्षेत्र आर्सेलरमित्तल, टाटा स्टील और जेएसपीएल जैसी कंपनियों को आबंटित किए गए थे। IGM की बैठक कल होनी थी।