कोलगेट: पटनायक से पूछताछ कर सकती है सीबीआई, सीएम ने अपनी भूमिका का किया बचाव। Colgate: CBI may question Naveen Patnaik, Odisha CM defends his role

कोलगेट: पटनायक से पूछताछ कर सकती है सीबीआई, सीएम ने अपनी भूमिका का किया बचाव

कोलगेट: पटनायक से पूछताछ कर सकती है सीबीआई, सीएम ने अपनी भूमिका का किया बचावज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को कोयला ब्लाक आवंटन में अनियमितता के मामले में सीबीआई ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पूछताछ कर सकती है। आदित्य बिड़ला समूह का आवेदन 2005 में रद्द किए जाने के बाद पटनायक ने कोयला मंत्रालय को पत्र लिखा था। उधर, पटनायक ने अपना बचाव करते हुए आज कहा कि साल 2005 में उनकी ओर से केंद्र को लिखी गई चिट्ठी महज हिंडालको के अनुरोध को जांचने के संबंध में था, इसके अलावा कुछ नहीं। पटनायक ने कहा कि मैंने केंद्र को हिंडालको के अनुरोध को परखने के संबंध में लिखा था।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दस्तावेजों की जांच के दौरान उन्हें पटनायक का लिखा पत्र मिला है। इसमें ओड़िशा के तालाबीरा दो ब्लाक के आवेदन को रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया है। सीबीआई ने कहा कि अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है कि किससे पूछताछ की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री से तभी पूछताछ होगी जबकि यह लगेगा कि हिंडाल्को को कोयला ब्लाक आवंटन की सिफारिश उन्होंने क्यों की, यह जानने की जरूरत महसूस होगी। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखा था, जिसने इसे कोयला मंत्रालय को भेज दिया था।

जांच एजेंसी ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि 2005 में हिंडाल्को का आवेदन खारिज होने के बाद बिड़ला ने दो पत्र लिखे थे और वह व्यक्तिगत रूप से तत्कालीन कोयला सचिव पी सी पारेख से मिले थे। उसके बाद इस फैसले को पलटा गया था और हिंडाल्को को ब्लाक का आवंटन किया गया था।

First Published: Thursday, October 17, 2013, 21:10

comments powered by Disqus