Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 21:21

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी पर पार्टी को फिर से सामने लाने और पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी है। पार्टी ने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने का ‘महती कार्य’ नहीं संभालने के लिए उनका बचाव किया। कांग्रेस प्रवक्ता शशि थरूर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा में सिर्फ 44 सांसद ही कांग्रेस पार्टी नहीं है। यह तो पूरे भारत के घर, सड़क और गांव में है। जहां कही भी राजनीतिक कार्रवाई की जरूरत है आप हमें वहां देखेंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेता पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे और मैं समझता हूं बदायूं इसका प्रत्यक्ष जवाब है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी आगे रह कर पूरे देश में पार्टी की अगुआई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ संसद तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि पूरे देश में संर्घष करेगी। थरूर ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी को फिर से सामने लाना और पुनर्जीवित करना बड़ा कार्य है और इसलिए उन्होंने लोकसभा में पार्टी के नेता पद का ‘महती कार्य’ नहीं लिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा कि यह नियुक्ति कर्नाटक के नेता की जबर्दस्त मान्यता है जिन्होंने नौ बार विधानसभा का और दो बार लोकसभा का चुनाव जीता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा लोकसभा के नेता पद के लिए खड़गे को चुन लिये जाने के बाद इस पद के मुद्दे पर पार्टी में सभी चर्चा बंद हो जानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 21:21