सीपीएम ने बंगाल, केरल के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी की

सीपीएम ने बंगाल, केरल के लिए 49 उम्मीदवारों की सूची जारी की

नई दिल्ली : मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पार्टी के प्रभाव वाले पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें वरिष्ठ नेता बासुदेव आचार्य, पूर्व वित्त मंत्री असीम दास गुप्ता और पोलित ब्यूरो के सदस्य एमए बेबी सहित 49 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी द्वारा पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनवों के लिए घोषित किये गये 32 उम्मीदवारों में से तकरीबन 20 नये चेहरे हैं। जिन मौजूदा सांसदों को पुन: मैदान में उतारा जा रहा है, उनमें महेन्द्र कुमार राय, समन पाठक, शक्ति मोहन मलिक, सैदुल हक बंश गोपाल चौधरी और राम चन्द्र डोम प्रमुख हैं। माकपा ने केरल में एमए बेबी सहित 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं जिनमें मौजूदा लोकसभा सदस्य पी करूणाकरण, ए संपथ, एम बी राजेश और पी के बीजू के नाम शामिल हैं।

आज घोषित 49 उम्मीदवारों के साथ पार्टी अब तक लोकसभा की 73 सीटों के लिए उम्मीदवार उतार चुकी है और पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में वह कुछ और उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। पार्टी ने अपनी पहली सूची में असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 24 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 14, 2014, 14:35

comments powered by Disqus