Last Updated: Friday, October 18, 2013, 17:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोचेन्नई : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोने के खजाने की खोज के लिए चल रही पुरातत्व विभाग की खुदाई को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हास्यास्पद करार देते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया। मोदी आज एक कार्यक्रम के सिलसिले में चेन्नई पहुंचे थे।
चेन्नई एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,
मोदी ने कहा कि बदलाव का ‘चक्रवात’ देश में परिवर्तन ला रहा है। ओडिशा तट पर तबाही मचाने वाला चक्रवाल ‘फैलिन’ अधिक बर्बादी इसलिए नहीं ला सका क्योंकि देश में चल रहे बदलाव के चक्रवात के आगे वह टिक नहीं सका।
मोदी ने कहा, ‘चक्रवात फैलिन यहां ठहर नहीं सका क्योंकि देश में एक अलग चक्रवात चल रहा है और वह चक्रवात है बदलाव का। इस बदलाव के चक्रवात ने फैलिन को यहां टिकने नहीं दिया।’
कालेधन के मुद्दे को उठाते हुए मोदी ने कहा कि एक संत के सपने को सच मानकर सरकार एक हजार टन सोने की खोज कर रही है। मोदी ने कहा, ‘दुनिया हम पर हंस रही है। किसी ने सपना देखा और सरकार उस सपने के पीछे पड़ गई। स्विस बैंक में जमा काला धन इस एक हजार टन सोने से अधिक है। सरकार इस धन को लाए। यूपीए सरकार कालेधन को यदि वापस लाई होती तो देश का मजाक नहीं बना होता।’
इस मौके पर मोदी ने अपनी त्रिची रैली के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों ने भाजपा को केंद्र में सत्ता में लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा दिल्ली में भाजपा की अगली सरकार तमिलनाडु के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
First Published: Friday, October 18, 2013, 16:59