Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 17:58

नई दिल्ली : कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की सोचने की प्रक्रिया में `उल्लेखनीय बदलाव` देखा जा रहा है और कहा कि वे (मोदी) `यह समझ चुके हैं कि सम्मिलित राजनीति ही आगे बढ़ने की एकमात्र राह है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी सोचने की प्रक्रिया में उल्लेखनीय बदलाव देखा जा रहा है। मोदी धीरे-धीरे वाजपेयी की सोच की दिशा में अग्रसर हैं। मोदी इस बात को महसूस करने लगे हैं कि सम्मिलित राजनीति ही आगे बढ़ने की एकमात्र राह है और इसकी झलक उनके भाषणों में दिखती है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिग्विजय ने कहा कि लोकतंत्र में एक चाय विक्रेता भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है। हमारी लड़ाई एक व्यक्ति से नहीं है, बल्कि सोचने की प्रक्रिया से है।
मतदान के बाद सर्वेक्षण, जिसमें पांच में चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को विजेता बनकर उभरने की संभावना जताई गई है के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एग्जिट या ओपीनियन पोल पर विश्वास नहीं करता। उन्होंने कहा कि ओपीनियन पोल या एग्जिट पोल महज कुछ हजार लोगों के विचारों को ध्वनित करता है। हमें पूर्ण परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 17:58