वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे दिग्विजय!

वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे दिग्विजय!

वाराणसी से नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे दिग्विजय!भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि पार्टी उन्हें वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी बनाती है, तो वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

सिंह ने अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन वहां से चुनाव लड़ने से पहले पार्टी को मुझे टिकट देना होगा।’ ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस दिग्विजय सिंह को मोदी के विरद्ध वाराणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

कांग्रेस मोदी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारने के लिए विचार कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी फैसला किया है कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के विरद्ध वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। (एजेंसी)



First Published: Monday, March 24, 2014, 16:23

comments powered by Disqus