Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 20:36

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने भोपाल स्थित पार्टी दफ्तर में गुरुवार को जब मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार का गुणगान करने के बाद कांग्रेस शासनकाल की कमियां गिनाने के लिए जैसे ही दिग्विजय सिंह का नाम लिया, तभी बिजली गुल हो गई।
भोपाल प्रवास पर आए जावड़ेकर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान राज्य के बदले हालात का ब्योरा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में खेती का रकबा बढ़ा है, जनता को आवश्यक सुविधाएं मिली हैं और यही कारण है कि अगले चुनाव में भाजपा को फिर जीत मिलना तय है।
इसके बाद वे जैसे ही भाजपा काल की कांग्रेस काल से तुलना करने जा रहे थे और उन्होंने दिग्विजय सिंह का नाम लिया कि बिजली गुल हो गई। लगभग दस मिनट तक कांफ्रेंस हॉल में अंधेरा छाया रहा।
भाजपा का दावा है कि मध्य प्रदेश अटल ज्योति अभियान के जरिए ऐसा राज्य बन गया है, जहां 24 घंटे घरेलू और 10 घंटे किसानों को बिजली दी जा रही है। पार्टी इसे ही विधानसभा चुनाव में मुद्दा भी बनाने जा रही है, मगर वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में बिजली गुल होने से सरकार और पार्टी की खूब किरकिरी हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 20:36