मोदी के लिए सुरक्षा तालमेल दोगुना हो : गुजरात

मोदी के लिए सुरक्षा तालमेल दोगुना हो : गुजरात

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर विभिन्न राज्यों में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की होने वाली चुनावी रैलियों के लिए अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तालमेल (एएसएल) दोगुणा करने की मांग की है। यह मांग पटना में मोदी की हुंकार रैली से महज कुछ घंटे पहले बम धमाकों के आलोक में की गयी है।

मोदी को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है जिसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो हमेशा उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को यह कहते हुए मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।

गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस.के. नंदा ने कहा, ‘हमने केंद्र से हर उस स्थान को लेकर (गुजरात और संबंधित राज्य जहां रैली होने जा रही है) एएसएल तालमेल दोगुणा सुनिश्चित करने की मांग की है जहां मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं।’ नंदा ने कहा कि इस सिलसिले में पिछले सप्ताह केंद्र को संदेश भेज दिया गया है और अब राज्यों से इस मुद्दे पर गौर करने के लिए कहे जाने की संभावना है।

नंदा ने कहा कि मोदी के लिए सुरक्षा और कड़ी किए जाने के सिलसिले में इसके अलावा गुजरात का बम निष्क्रिय दस्ता भी मोदी की रैलियों में जाएगा। गुजरात पुलिस ने दो सप्ताह पहले मोदी की पटना रैली के दौरान सुरक्षा चूक के लिए अपने बिहार समकक्ष की आलोचना की थी जहां बम धमाकों में छह व्यक्ति मारे गए। गुजरात पुलिस ने कहा था कि यदि बिहार पुलिस ने उसके अनुरोध पर ध्यान दिया होता, तो शायद वह स्थिति टाली जा सकती थी।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक के कार्यालय ने कहा था कि गुजरात के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बिहार पुलिस से संयुक्त एएसएल का अनुरोध किया था। लेकिन काफी मान मनुहार के बाद बिहार पुलिस के अधिकारी एएसएल में शामिल होने पर राजी हुए जो पुलिस अधीक्षक (पटना सिटी) तथा गुजरात के अतिरिक्त निदेशक (आईबी) और पुलिस अधीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा) द्वारा किया गया।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने कहा कि लेकिन बिहार पुलिस के अधिकारियों ने एएसएल रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया और जरूरी मुद्दे का संज्ञान नहीं लिया। शायद उन्हें ही मालूम होगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 1, 2013, 21:48

comments powered by Disqus