Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 15:19
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की कार को टक्कर मारने वाली इंडिका कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार चला रहे ड्राइवर गुरविंदर सिंह को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले इंडिका कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया और पुलिस ने उसके बाद मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि इस इंडिका कार का संबंध होटल इम्पीरियल से है। जिसका रजिस्ट्रेशन नबंर DL7C E 4549 है। इसका ड्राइवर गुरविंदर सिंह है। इस पर होटल इम्पीरियल ने कहा, ड्राइवर गुरविंदर सिंह और इंडिका कार से कोई लेना-देना नहीं है, ड्राइवर और कार ड्यूटी पर नहीं थे। पुलिस ने इंडिका ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि 32 गुरविंदर सिंह ने अपनी निजी टाटा इंडिका कार से भाजपा नेता की मारुति सुजूकी एसएक्स4 में टक्कर मारी। मुंडे जिस तरफ बैठे थे, टक्कर उसी तरफ लगी। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त एम.के. मीना ने बताया, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं गुरविंदर ने सुबह में लाल बत्ती तो पार नहीं की थी। पुलिस ने गुरविंदर पर तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज किया है, जिसके कारण मुंडे की जान गई।
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 14:54