Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 15:19
इंडिका कार के ड्राइवर को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया और पुलिस ने उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि इस इंडिका कार का संबंध होटल इम्पीरियल से है। जिसका रजिस्ट्रेशन नबंर DL7C E 4549 है। इस का ड्राइवर गुरविंदर सिंह है। इस पर होटल इम्पीरियल ने कहा, ड्राइवर गुरविंदर सिंह और इंडिका कार से कोई लेना-देना नहीं है, ड्राइवर और कार ड्यूटी पर नहीं थे। पुलिस ने इंडिका ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।