Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 11:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ केस में सीबीआई की चार्जशीट दायर होने के बाद आरोपी बनाए गए आईबी अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने कहा है कि इशरत और उसके साथी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और हमारी कार्रवाई आतंक को रोकने के लिए थी।
उन्होंने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम गिद्ध नहीं जो बेकसूरों को मारें। कुमार ने दावा किया कि उनके पास सीबीआई की दलील को गलत साबित करने के लिए पुख्ता सबूत भी हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी उन्होंने चार्जशीट की कॉपी नहीं देखी है। उन्होंने कहा है कि मुझे चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है और मैं चार्जशीट के खिलाफ हाईकोर्ट जाऊंगा।
गौर हो कि गुजरात के इशरत जहां एनकाउंटर केस में सीबीआई ने कुछ हफ्ते पहले दूसरी चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई की ओर से दाखिल सप्लिमेंट्री चार्जशीट में आईबी के बड़े ऑफिसरों के नाम शामिल किए गए हैं। इसमें आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा चार्जशीट में आईबी के तीन मौजूदा अधिकारियों के भी नाम हैं। इस चार्जशीट में गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री और नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह का नाम नहीं है।
इशरत जहां के एनकाउंटर के 9 साल बाद जुलाई 2013 में सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सात पुलिस अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 11:06