Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 21:30
नई दिल्ली : वरिष्ठ राजनयिक हरदीप सिंह पुरी आज भाजपा में शामिल हुए। वह हाल में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
पार्टी में उनका स्वागत करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम विदेश, सुरक्षा और व्यापार नीति के क्षेत्र में उनके अनुभवों का इस्तेमाल करने को उत्सुक हैं।’ 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पुरी अपनी 39 साल की सेवा में विदेश और रक्षा मंत्रालय में कई वरिष्ठ पदों पर रहे। वह लंदन और ब्राजीलिया में राजदूत रहे।
साल 2011 और 2012 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। उन्होंने आतंक निरोधी समिति का भी नेतृत्व किया। पुरी ने कहा कि वह पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल होकर खुश हैं।
उन्होंने कहा कि वह पार्टी का काम करने को उत्सुक हैं और पार्टी अध्यक्ष और उसका वरिष्ठ नेतृत्व उनसे जिस तरीके से भी कहेगा उस तरीके से वह योगदान देने को तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 21:30