Last Updated: Monday, January 20, 2014, 21:43
नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर आपूर्ति करने वाले अगस्ता वेस्टलैंड के 3600 करोड़ रुपए का सौदा रद्द करने के बाद रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वह कंपनी को काली सूची में डालने के मुद्दे पर निर्णय कानून मंत्रालय और सीबीआई से सलाह मशविरा करने के बाद करेगा।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने यहां एनसीसी के एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘हम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं और विस्तृत रूप से गौर करने के बाद तथा कानून मंत्रालय एवं सीबीआई से सलाह मशविरा करने के बाद ही कोई निर्णय करेंगे। मैं कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं उठाना चाहिए जिससे हमें समस्या खड़ी हो..सरकार और कंपनी के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है।’
वह उन खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का उत्तर दे रहे थे कि आंग्ल-इतालवी कंपनी और सरकार के बीच एक समझौता हुआ है और कंपनी को काली सूची में नहीं डाला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 21:43