Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 18:59

नई दिल्ली : चक्रवाती तूफान फैलिन का प्रकोप कम होने के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में टेलीफोन लाइनों, बिजली की लाइनों को बहाल करने और क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचों के पुनर्निर्माण के लिए रविवार को प्रयास शुरू हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को तूफान के बाद हालात सामान्य करने में राज्य सरकारों को पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया है।
कैबिनेट सचिव अजीत सेठ की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में नुकसान का जायजा लिया गया और राहत और बचाव के प्रयासों के समन्वय पर चर्चा हुई।
इस बीच सूत्रों ने मृतक संख्या 14 बताई है। ओडिशा से 13 लोगों की मौत के मामले सामने आये हैं और 1 मामला आंध्र प्रदेश से आया है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘जान का नुकसान अल्पतम हुआ है जो एक अच्छी बात है।’’ सेना के करीब 600 जवान रास्तों को साफ करने में लगे हुए हैं वहीं दूरसंचार और रेल मंत्रालय के अधिकारी रेल यातायात और संचार नेटवर्कों को बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं।
ओडिशा में जहां 7500 टेलीफोन टॉवर गिर गये वहीं आंध्र प्रदेश में 205 टॉवर गिर गये। सूत्रों ने कहा कि अधिकतर टेलीफोन टॉवरों को अगले 48 घंटे में फिर से खड़ा कर दिया जाएगा।
भुवनेश्वर हवाईअड्डे को फिर से खोल दिया गया है वहीं रेलवे ने भुवनेश्वर से फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनों को सेवा में लगाया है। सूत्रों ने कहा कि रेलवे के ओवरहैड बिजली के नेटवर्क को भी बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 18:59