Last Updated: Monday, October 21, 2013, 15:38
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे 10 सीमा चौकियों पर मोर्टार गोले दागे और भारी गोलीबारी की, जिससे दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू और सांबा जिले में अग्रिम इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आर एस पुरा, रामगढ़, कानाचक, अर्निया और चेकीनेक अग्रिम इलाकों में स्वचालित हथियारों से रातभर गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि कांडी अर्निया और कानाचक इलाके में एक बीएसएफ का जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गया। पाकिस्तानी रेंजरों ने भारत.पाक सीमा पर नागरिक इलाकों में गोलीबारी की जिससे अफरातफरी मच गई।
उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से सोमवार सुबह तक गोलीबारी होती रही। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 15:38