कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें लेट

कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें लेट

नई दिल्ली : उत्तर भारत में कोहरे से ट्रेन सेवा का बुरी तरह से प्रभावित होना जारी है। कोहरे से कई ट्रेनें तय समय से विलंब से चल रही है जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

कम दृश्यता के चलते करीब 38 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं जिसमें से कई ट्रेनें तो कई कई घंटे विलंब से चल रही हैं। इन ट्रेनों में अधिकतर दिल्ली की तरफ की हैं। रेलवे ने पांच ट्रेनें रद्द भी की हैं जिसमें शाने पंजाब एक्सप्रेस और नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस भी शामिल है।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार फरक्का एक्सप्रेस 15 घंटे विलंब से, नार्थईस्ट एक्सप्रेस और भागलपुर गरीब रथ क्रमश: 14 और नौ घंटे विलंब से चल रही है। रेलवे ने इसके साथ ही दर्जन भर ट्रेनों के रवानगी समय में परिवर्तन किया है जिसमें भुवनेश्वर राजधानी और अमृतसर शताब्दी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 23:13

comments powered by Disqus