घने कोहरे ने 13 ट्रेनों की समय सारणी बिगाड़ी

घने कोहरे ने 13 ट्रेनों की समय सारणी बिगाड़ी

नई दिल्ली : उत्तरी भारत में आज तड़के घना कोहरा छाये रहने की वजह से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली आ रही थीं। दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में से नौ ट्रेनें कम दृश्यता की वजह से अपने समय से पीछे चल रही थीं वहीं कोहरे की वजह से चार ट्रेनों की रवानगी का समय बदला गया।

उत्तरी रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस तय समय से छह घंटा पीछे और अवध असम एक्सप्रेस निर्धारित समय से 18 घंटे पीछे चल रही है। विलंब से चल रही ट्रेनों के मद्देनजर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति और ब्रह्मपुत्र मेल सहित दो अन्य ट्रेनों के रवाना होने के समय में परिवर्तन करना पड़ा।

कोहरे के कारण रेलवे ने लोको ड्राइवरों को धीमी गति से ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे 16 जनवरी तक करीब 10 ट्रेनों को कोहरे की आशंका के चलते पहले ही रद्द कर चुका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 00:23

comments powered by Disqus