शास्त्री भवन की चौथी मंजिल लगी आग

शास्त्री भवन की चौथी मंजिल लगी आग

नई दिल्ली : शास्त्री भवन की चौथी मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई। यहां कई मंत्रालयों और सरकारी विभागों के दफ्तर हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आग सुबह 8.35 बजे लगी। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को रवाना किया गया है।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 8.40 बजे आग बुझा लिया गया। आग एक कक्ष में एयर कंडीशनर के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार है, जब शास्त्री भवन में आग लगी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 12:17

comments powered by Disqus