Last Updated: Monday, January 27, 2014, 18:45
मुंबई : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइ ओलोंद की पूर्व जीवनसंगिनी वेलेरी ट्रायरवेलर ने सोमवार को लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल के न्यूट्रिशन रिहबिलटेशन एंड रिसर्च सेंटर का दौरा किया। ट्रायरवेलर एक चैरिटी मिशन के लिए भारत पहुंची हैं।
अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग के डॉक्टर अल्का जाधव ने बताया कि ‘फाइट हंगर फाउंडेशन’, जो कि ट्रायरवेलर द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, इस सेंटर के साथ मिलकर काम करेगा। यह सेंटर क्लिनिकल न्यूट्रिशन विभाग का एक हिस्सा है जो कि तीन साल पहले इस अस्पताल में स्थापित किया गया है। यह अस्पताल स्थानीय तौर पर ‘सायन हॉस्पिटल’ के नाम से जाना जाता है।
‘फाइट हंगर फाउंडेशन’ ने कम्युनिटी के अंतर्गत काम करने और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनायी है।
जाधव ने कहा कि इस सेंटर को सरकार और नगर निगम से कोष प्राप्त होता है तथा यह अत्याधुनिक मेडिकल न्यूट्रिशन थेरेपी प्रदान करता है। उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में हमने इस अस्पताल में 400 कुपोषित बच्चों का उपचार किया है और 1,200 बच्चों का कम्युनिटी में।’ ट्रायररवेलर ने मरीजों और उनके माता-पिता से भी बातचीत की, ताकि उनकी आवश्यकताओं और कुपोषण की समस्याओं को समझा जा सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 18:45