Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 11:02

परली वैजनाथ (महाराष्ट्र): ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन का दु:खद समाचार मिलते ही उनके गृहनगर परली में शोक के बादल छा गए। दुर्घटना का समाचार मिलते ही लोग छोटे-छोटे समूहों में सड़कों पर निकल आए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता के अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थकों समेत कई लोगों ने सड़कों पर प्रार्थनाएं कीं। उन्हें उम्मीद थी कि उनका नेता जिंदगी और मौत की जंग जीत लेगा लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्हें मुंडे के निधन की सूचना मिली। इस बीच मुंडे के परिजन नयी दिल्ली के लिए मुंबई से रवाना हो गए हैं।
उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर पहले लातूर और फिर बाद में उनके गृहनगर परली लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल होगा। मुंडे का दिल्ली हवाईअड्डा जाते समय रास्ते में दुर्घटना के बाद निधन हो गया था। मुंडे आज शाम होने वाले एक सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए अपने गृह जिले बीड जा रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 11:02