Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 22:16
नई दिल्ली : चीन और पाकिस्तान से लगी सीमा पर सेना की निगरानी क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने इस्राइल निर्मित 15 मानव रहित विमान (यूएवी) खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसपर 1,200 करोड़ रूपये की लागत आयेगी।
सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हाल ही में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में हेरॉन यूएपी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी।
उन्होंने कहा कि 1200 करोड़ रूपये के प्रस्ताव के तहत इस्राइल में बना हेरॉन यूएवी खरीदा जायेगा और इसे देश के पूर्वी एवं पश्चिमी सेक्टर में तैनात किया जायेगा। बल के पास अभी इस तरह के 40 विमान है और इसे आने वाले समय में और उन्नत बनाया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 22:16