Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 15:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह संसद के मौजूदा सत्र में लोकपाल विधेयक पारित कराएगी। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे मजबूत लोकपाल की मांग को लेकर आज से अपने गांव रालेगण सिद्धी में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं।
केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र में लोकपाल विधेयक को पारित कराएगी। नारायणसामी ने हालांकि कहा कि विधेयक को राज्यसभा में पारित किया जाना है। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है।
ज्ञात हो कि अन्ना हजारे ने जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आज से अपने गांव रालेगण सिद्धी में आमरण अनशन पर बैठे हैं। हजारे ने कहा कि इस बार करो अथवा मरो का प्रश्न है।
नारायणसामी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सदन चलने नहीं दे रहा है। ‘‘जहां तक लोकपाल विधेयक का सवाल है, मैंने राज्यसभा के सभापति को नोटिस दिया है। सरकार लोकपाल विधेयक पारित कराने को लेकर ईमानदारी से सभी कदम उठा रही है।’’
नारायणसामी ने संसद परिसर में कहा कि राज्यसभा की प्रवर समिति की कुछ सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। लोकसभा में पारित इस विवादास्पद विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष को कई आपत्तियां थीं।
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 15:48