हेलीकाप्टर सौदा : भारत ने अगस्ता की बैंक गारंटी भुनाई

हेलीकाप्टर सौदा : भारत ने अगस्ता की बैंक गारंटी भुनाई

नई दिल्ली : भारत ने अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा यहां के एक बैंक में जमा करायी गई 250 करोड़ रूपये से अधिक की गारंटी भुना ली है जबकि वह एक इतालवी अदालत द्वारा इटली के एक अन्य बैंक में जमा गारंटी भुनाने के अपने कदम पर लगायी गई रोक के खिलाफ एक अपील दायर करने की तैयारी कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय को वह राशि मिल गई है जिसे 3600 करोड़ रूपये के हेलीकाप्टर सौदे के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक में गारंटी के तौर पर जमा कराया गया था। हेलीकाप्टर सौदे को रिश्वत के आरोपों के चलते रद्द कर दिया गया था।

यह वसूली इसके बावजूद हुई है कि इटली की एक अदालत ने करीब दो हजार करोड़ रूपये की बैंक गारंटी को भुनाने के भारत के कदम पर रोक लगा रखी थी। रक्षा मंत्रालय इस रोक के खिलाफ अपील दायर करने की योजना बना रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:11

comments powered by Disqus