Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 19:11
भारत ने अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा यहां के एक बैंक में जमा करायी गई 250 करोड़ रूपये से अधिक की गारंटी भुना ली है जबकि वह एक इतालवी अदालत द्वारा इटली के एक अन्य बैंक में जमा गारंटी भुनाने के अपने कदम पर लगायी गई रोक के खिलाफ एक अपील दायर करने की तैयारी कर रहा है।