Last Updated: Monday, October 28, 2013, 21:11

भोपाल : योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं हैं और भविष्य में भी कभी किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
विदिशा में योग शिविर के आयोजन के बाद नई दिल्ली जाने के लिए आज यहां आए रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी पार्टी में नहीं हूं और न किसी दल में कभी शामिल होउंगा। मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जैसे किसी पद का इच्छुक भी नहीं हूं। अपना सन्यासी धर्म निभाने के लिए मैं तो लोगों के बीच सही और ईमानदार लोगों को चुनने के लिए जागरूकता की अलख जगाने निकला हूं।’’ उनसे पूछा गया था कि वह कांग्रेस के विरोध और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, तो वह कब भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘योगगुरू’ यदि ‘राजयोग’ की भी बात करता है, तो क्या गलत है। इतिहास गवाह है कि सन्यासियों ने समय-समय पर जनता के साथ ही शासन का भी मार्गदर्शन किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 21:11