IM आतंकी वकास को 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत

IM आतंकी वकास को 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत

नई दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के चार संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली की एक अदालत ने 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इनमें संगठन का शीर्ष सदस्य और वांछित पाकिस्तानी नागरिक जिया-उर-रहमान उर्फ वकास भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार 22 मार्च को अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किए गए वकास को दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ दिल्ली लेकर आया। उसे उसी दिन यहां संबद्ध न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे 2 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया।

इसी तरह, उसके तीन सहायकों मोहम्मद महरूफ (21), मोहम्मद वकार अजहर उर्फ हनीफ (21) (दोनों जयपुर निवासी) और जोधपुर निवासी शाकिब अंसारी उर्फ खालिद (25) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था और दिल्ली लेकर आई।

सूत्रों ने बताया कि तीन आरोपियों को कल यहां न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और उन्हें 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जब विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना जरूरी है ताकि समूची साजिश का पता लगाया जा सके।

राजस्थान से इन चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ विशेष प्रकोष्ठ ने दावा किया कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकवादी हमले को टाल दिया है। वकास देश में कई बम धमाकों के मामले में वांछित था और उसे इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल का करीबी माना जाता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 21:52

comments powered by Disqus