भारत-फ्रांस कल से जोधपुर में करेंगे संयुक्त युद्धाभ्यास

भारत-फ्रांस कल से जोधपुर में करेंगे संयुक्त युद्धाभ्यास

जयपुर : भारत-फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिये भारत-फ्रांस वायुसेना का पांचवां द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘गरूड़-5’ जोधपुर के वायुसेना स्टेशन में दो जून से 13 जून के मध्य होगा। इस अभ्यास का पिछला संस्करण फ्रांस के इट्सरेस में 2010 में हुआ था।

सेना के प्रवक्ता कर्नल एस डी गोस्वामी ने रविवार को बताया कि इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ साथ एक दूसरे की परिचालन क्षमताओं को बेहतर तरीके से समझने के लिये किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस अभ्यास से दोनों वायु सेनाओं के बीच संचालन की पेचीदगियों को समझने में भी मदद मिलेगी। गोस्वामी ने बताया कि फ्रांसीसी वायुसेना के राफेल विमान के सी 135, फ्लाइट राफेल विमान के साथ वायुसेना कर्मी भी भाग लेंगे। अभ्यास में भारतीय वायुसेना के एस यू 30, एम के आई, मिग 27, यूसीजी, मिग-21 (बिसन्स), आई एल 78, सी 103 जे विमान शामिल होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 16:13

comments powered by Disqus