Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 16:13
भारत-फ्रांस के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिये भारत-फ्रांस वायुसेना का पांचवां द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘गरूड़-5’ जोधपुर के वायुसेना स्टेशन में दो जून से 13 जून के मध्य होगा। इस अभ्यास का पिछला संस्करण फ्रांस के इट्सरेस में 2010 में हुआ था।