Last Updated: Monday, October 14, 2013, 23:06

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गुजरात के समुद्री तट के पास भारतीय मछुआरों पर गोली चलाए जाने और इस घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने पर भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त मंसूर अहमद खान को समन कर कड़ा विरोध जताया।
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पाकिस्तान) ने खान को समन किया था। उन्हें भारत की चिंताओं से वाकिफ कराया गया कि शुक्रवार को यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तान का बयान आया था कि वह शांतिपूर्ण, मित्रवत और सहयोगात्मक द्विपक्षीय संबंध चाहता है।
खान से कहा गया कि घटना की विस्तृत जांच की जानी चाहिए और उसके परिणाम जल्दी से जल्दी भारत के साथ साझा किए जाने चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, ‘‘उनसे (खान से) कहा गया कि 11 अक्तूबर 2013 को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी के पोत द्वारा निहत्थे भारतीय मछुआरों पर की गई गोलीबारी और उसमें एक मछुआरे की मौत होने की भारत सरकार निंदा करती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने (पाकिस्तान से) कहा है कि घटना की विस्तृत जांच की जानी चाहिए और उसके परिणाम जल्दी से जल्दी भारत के साथ साझा किए जाने चाहिए।’’ इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मांग की है कि केन्द्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 23:06