लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ‘अभिनव पहल’

लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ‘अभिनव पहल’

 लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ‘अभिनव पहल’नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने और अपनी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, सपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्राइमरीज, चुनावी चंदे में पारदर्शिता, चाय पे चर्चा, आउटरीच कार्यक्रम, घोषणापत्र पर जनता से सुझाव जैसी अभिनव पहल की है।

कांग्रेस पार्टी ने अमेरिकी चुनाव की तर्ज पर उम्मीदवारों के चयन के लिए पायलट परियोजना के तहत प्राइमरीज की पहल की। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निर्णय लिया है कि देश में 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने से पहले पार्टी के अंदर ही उनका चुनाव होगा। इस चुनाव में जो विजयी होगा, उसे ही पार्टी अपना उम्मीदवार बनायेगी। पार्टी का मानना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो आगे उम्मीदवार के चयन के लिए इसी तरह से टिकटों का वितरण करेगी। यह अपनी तरह का देश में पहला प्रयोग है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने देश में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने के लिए चाय पे चर्चा कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत देश के 300 से अधिक शहरों में पार्टी मोदी के जरिये चाय पर लोगों से सम्पर्क कर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं की समस्याओं समेत दो चरण की चर्चा हो चुकी है। अब तीसरे चरण के तहत किसानों की समस्या पर चर्चा की जायेगी। आम आदमी पार्टी ने चुनावी चंदे में पारदर्शिता लाने की पहल को अहम हथियार के तौर पर पेश किया है। इस पहल के तहत पार्टी ने चंदे का पूरा ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर जारी करने की पहल की है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विभिन्न वर्गो के मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत किसी एक वर्ग का चयन कर वह उनसे सीधे सम्पर्क कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव के संदर्भ में सलाह मांग रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत राहुल अब तक आदिवासी महिलाओं, पूर्व सैनिकों, रेहडी पटरी वालों, अल्पसंख्यकों, कुली, रिक्शे वालों से मिल चुके हैं। कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दल घोषणापत्र पर जनता से सुझाव मांग रहे हैं। इसके तहत जनता से आनलाइन सुझाव मांगे जा रहे हैं। कुछ राजनीतिक दलों ने जनता से सुझाव मांगने के लिए वेबसाइट भी तैयार की है।

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समय से काफी पहले ही उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये थे। पार्टी का दावा है कि जनभावना के आधार पर उम्मीदवारों में बदलाव भी किया गया है। कालेज एवं विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों एवं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं तक पहुंच बनाने के लिए भाजपा ने कैम्पस एंबेसडर कार्यक्रम पेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 15:07

comments powered by Disqus