इंडियन मुजाहिदीन के निशाने पर था आईपीएल: महाराष्‍ट्र एटीएस

इंडियन मुजाहिदीन के निशाने पर था आईपीएल: महाराष्‍ट्र एटीएस

इंडियन मुजाहिदीन के निशाने पर था आईपीएल: महाराष्‍ट्र एटीएसमुंबई : इंडियन मुजाहिदीन ने क्रिकेट से जुड़ी संपन्न संस्था आईपीएल पर निशाना साधने की साजिश रची थी और संगठन के एक सदस्य ने 2011 में एक टी-20 मैच के दौरान यहां वानखेड़े स्टेडियम की अंदर से टोह ली थी लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच उसे सफलता नहीं मिली। महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह खुलासा किया।

आईएम के सदस्य असदुल्ला अख्तर उर्फ तबरेज से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ जिसे मुंबई में 13 जुलाई, 2011 को किए गए विस्फोटों में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मीडिया को जानकारी देने के लिहाज से अधिकृत नहीं होने के चलते अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त पर कहा कि आतंकवादी संगठन ने बड़ी संख्या में आने वाले विदेशियों पर निशाना साधने के लिए गोवा के समुद्र तटों (बीच) का भी मुआयना किया था।

उन्होंने कहा कि असदुल्ला से पूछताछ से खुलासा हुआ कि उसके सहयोगी पाकिस्तानी नागरिक वकास इब्राहिम साद ने 20 अप्रैल, 2011 को वानखेड़े में मुंबई इंडियन्स और पुणे वारियर्स के बीच हुए आईपीएल मैच का टिकट खरीदा था और मैच देखा था। हालांकि उसका मकसद दक्षिण मुंबई में स्थित विशालकाय स्टेडियम की टोह लेना था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 20:05

comments powered by Disqus