Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 11:22
महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को दक्षिण मुंबई के बायकुला में एक अपार्टमेंट को सील कर दिया जहां पिछले वर्ष यासीन भटकल सहित तिहरे विस्फोट के आरोपी कुछ महीने तक रूके थे। आतंकवाद निरोधक दस्ते के सूत्रों के मुताबिक हबीब बिल्डिंग क्वार्टर्स से एक कंप्यूटर और कुछ सीडी जब्त किया गया ।