Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 11:32
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मोदी सरकार में शामिल होने पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वर्तमान महासचिव जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। नड्डा नरेंद्र को करीबी माने जाते है। उधर, गुजरात भवन में मोदी कैबिनेट के लिए भाजपा की बैठक में मंथन चल रहा है। इस बैठक में अमित शाह के साथ जेपी नड्डा भी पहुंचे हैं। सूत्रों ने बताया कि चंद्रबाबू नायडू एनडीए के अगले संयोजक हो सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि नए अध्यक्ष के रूप में नाडा का नाम उन प्रमुख लोगों में सबसे आगे है जिन्हें भाजपा की कमान सौंपी जा सकती है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मोदी सरकार में शामिल होने की स्थिति में अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं को लेकर अटकलबाजी जारी है।
सूत्रों के मुताबिक लॉ-प्रोफाइल वाले जगत प्रकाश नाडा को बीजेपी के बड़े नेताओं समेत आरएसएस का भी भरपूर समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात जो उनके पक्ष में जाती है वह यह है कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके काफी अच्छे संबंध हैं। नाडा हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं तथा चुनावों के दौरान बीजेपी के स्टार जनरल सेक्रेटरी के रूप में अमित शाह के साथ काम कर चुके हैं। खबर यह भी है कि भाजपा नेता अरूण जेटली और अमित शाह भी नए भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए आरएसएस पदाधिकारी सुरेश सोनी के साथ बैठक कर चुके हैं।
First Published: Saturday, May 24, 2014, 10:09