राहुल गांधी से हजार गुना समझदार हैं जयराम: गडकरी

राहुल गांधी से हजार गुना समझदार हैं जयराम: गडकरी

राहुल गांधी से हजार गुना समझदार हैं जयराम: गडकरी नई दिल्ली : कांग्रेस नेतृत्व पर करारा हमला करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि जयराम रमेश राहुल गांधी से हजार गुना समझदार हैं, लेकिन वह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नहीं बन सकते।

अगला चुनाव कांग्रेस पार्टी के विचारों के आधार पर लड़ने की जयराम रमेश की बात पर यहां ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि व्यक्ति केंद्रित राजनीति तो कांग्रेस की संस्कृति रही है। सबकुछ सोनिया के इर्द-गिर्द चल रहा है। अगर कांग्रेस विचारों के आधार पर लड़ेगी तो लोकतंत्र में गुणात्मक परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की समस्या विचार-भिन्नता नहीं, विचार शून्यता है।

गडकरी ने हकीकत से अलग अपनी पार्टी की छवि पेश किए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कांग्रेस, सपा और राजद जैसी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई पार्टी जाति और धर्म की राजनीति करके भी धर्मनिरपेक्ष हो जाती है जबकि भाजपा जाति को कितना भी नकार ले लेकिन वह सांप्रदायिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सेकुलरवाद के नाम पर ‘मल्टी कम्युनल क्लब’ बना है और हमें कम्युनल बताया जाता है।

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जब ‘मल्टी कम्युनल’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘मल्टी कम्युनल’ सेकुलर हो जाता है तो गडकरी ने एक शेर पढ़ा, ‘एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग।’ आम सहमति के मुद्दे पर गडकरी ने कहा कि लोकतंत्र में खुली बातचीत होनी चाहिए, लेकिन ये बातचीत सार्वजनिक रूप से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री हुआ करते थे तो वह बातचीत किया करते थे। मैं इसकी तारीफ करता हूं।

गडकरी ने सत्तारूढ़ संप्रग पर आरोप लगाया कि जब वह तीन साल तक भाजपा के अध्यक्ष रहे तो उनकी पार्टी को कभी भी संवाद के लिए नहीं बुलाया गया। उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि ये विधेयक के संसद में आने से पहले चर्चा करते हैं उससे पहले संवाद नहीं करते। गडकरी ने कहा कि अगर संवाद नहीं होगा तो विवाद होगा और देश को नुकसान होगा। राहुल गांधी के लोकतंत्र का दरवाजा गरीबों, कमजोर वर्ग के लिए खोलने की बातों पर कटाक्ष करते हुए गडकरी ने कहा कि इसकी शुरुआत राहुल गांधी खुद से करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की एकमात्र योग्यता है कि वे राजीव गांधी के पुत्र हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 20:09

comments powered by Disqus