जयंती ने हजारों करोड़ की परियोजनाएं रोक कर रखीं: भाजपा

जयंती ने हजारों करोड़ की परियोजनाएं रोक कर रखीं: भाजपा

नई दिल्ली : भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री के खिलाफ ‘जयंती टैक्स’ की टिप्पणी का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि इस बात को मानने की वजह हैं कि जयंती ने परस्पर हितों के लिए हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं को रोक कर रखा।

भाजपा ने कांग्रेस से जानना चाहा कि जब जयंती नटराजन के तहत पर्यावरण मंत्रालय ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं को रोका, तो वह उग्र क्यों नहीं हुई। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने मोदी की टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा यह मुद्दा उठाने की वजह हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जयंती के समय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय पर्यावरण संरक्षण और विकास बाधित नहीं हो, इनके बीच संतुलन कायम करने में विफल रहा। निर्मला ने कहा कि ऐसी उम्मीद थी कि पर्यावरण मंत्रालय विकास के साथ यह संतुलन सुनिश्चित करेगा लेकिन मंत्रालय परस्पर हितों के लिए कार्य कर रहा था जिससे विकास प्रभावित हुआ।

भाजपा ने मीडिया खबरों के हवाले से कहा कि जयंती के तहत 350 फाइलें लंबित थीं और मंत्रालय पेशेवर ढंग से कार्य नहीं कर रहा था। निर्मला ने सवाल किया कि इतनी फाइलें और फैसले लंबित क्यों हुए ? जब परियोजनाओं को मंजूरी नहीं मिल रही थी तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने कुछ क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि जयंती टैक्स की मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस काफी उग्र हो गयी है लेकिन यह उग्रता उस समय कहां थीं, जब फाइलों को मंजूरी नहीं मिल रही थी।

भाजपा ने जानना चाहा कि जब सब कुछ सही था तो जयंती को मंत्रालय से हटाया क्यों गया? (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 20:46

comments powered by Disqus