जदयू की चाहत-बादल फहराएं लालकिले से तिरंगा

जदयू की चाहत-बादल फहराएं लालकिले से तिरंगा

मोहाली : नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाईटेड) ने राष्ट्र की अगुवाई के लिए अकाली नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जोरदार वकालत की।

बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने यहां कहा, ‘हम चाहते हैं कि किसान पुत्र (प्रकाश सिंह) बादल लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।’ वह यहां पंजाब प्रगति कृषि सम्मेलन में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब जदयू नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर भाजपा से नाता तोड़ चुका है। जदयू के मंत्री ने किसानों की सभा में कहा, ‘पंजाब हमारा बड़ा भाई है। यह देश का पेट भर रहा है। राज्य ने स्वतंत्रता के आंदोलन में भारी कुर्बानियां दी हैं। यह देश में सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए रॉल मॉडल है।’

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री मलय घाटक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 16, 2014, 22:49

comments powered by Disqus