केजरीवाल को नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए: प्रसाद

केजरीवाल को नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए: प्रसाद

मुंबई : भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि मीडिया से किस तरह आदर का व्यवहार किया जाता है।

पार्टी की एक बैठक के बाद प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘मीडिया ने हमेशा नरेंद्र मोदी की आलोचना की है और बार-बार बिना किसी सबूत के उन्हें घटनाओं के लिए जिम्मेदार करार दिया। बहरहाल, मोदी ने मीडिया के साथ आदर का व्यवहार किया है, अपने लंबे सफर में आलोचनाएं झेली और कभी मीडिया को न तो ब्लैकलिस्ट किया और न ही उसका अपमान किया।’

प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने मीडिया द्वारा केजरीवाल का ‘पक्ष लेने’ पर कभी आपत्ति नहीं की और आम आदमी पार्टी का बुलबुला खुद-ब-खुद बहुत जल्दी फूट गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 23:50

comments powered by Disqus