Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 22:52
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ अपनी असहजता को त्यागते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान ने आज घोषणा की कि दोनों दल बिहार में अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे।
पासवान ने कहा कि तीनों दल मिलकर अब सीटों का बंटवारा करेंगे।
लोजपा नेता ने कहा, ‘राजद, लोजपा और कांग्रेस बिहार में अगला लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी। अब तीनों दलों के बीच बातचीत सिर्फ इस मुद्दे पर है कि हम में से कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा।’ उन्होंने मीडिया की इन खबरों को गलत बताया कि लोजपा लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद के साथ गठबंधन कर हार को लेकर डर रही है।
पासवान ने पहले कहा था कि लोजपा के अंदर दो तरह की राय है कि क्या राजद से गठबंधन किया जाए या नीतीश कुमार के जदयू के साथ तालमेल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन्होंने कांग्रेस पर छोड़ दिया था। आज पासवान ने कहा कि धीरे-धीरे यह राय बनी कि राजद, लोजपा और कांग्रेस का ही गठबंधन भाजपा के समक्ष मजबूत चुनौती पेश कर सकता है।
पासवान ने बिहार में चुनावी गठबंधन के मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। पिछले एक महीने के अंदर सोनिया से उनकी यह दूसरी मुलाकात थी। लोजपा सूत्रों ने बाद में बताया था कि पासवान ने इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि उनकी पार्टी सीटों के बंटवारे पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से बात नहीं करेगी जो लोजपा और राजद के बीच खटपट के संकेतों को जाहिर करता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 22:52